TR FURNITURE

मॉडुलर किचन क्या है?

  मॉड्यूलर किचन एक समकालीन अवधारण है एक ऐसी रसोई जिसकी सारी चीजो के लिए एक निश्चित जगह बनी होती है इसमें छोटे खंड या मॉड्यूल शामिल होती है मॉड्यूलर किचन एक तरह का किचन है जहां एल्युमुनियम और लकड़ी और स्टील से कई सेक्शन कैबिनेट और दराज एवं अलवरिया तयार की जाती है जिसमें हम अपनी दैनिक जरूरत की सारी चीजें एक  सिस्टोमैटिक स्थान प्र रख सकते हैं जिसके लिए किचन में अलग-अलग भागो को सुव्यवस्थित तरीके से बनाया जाता है जिससे हम सारी चीजों को आसान से कम जगह में रख सकते हैं इसके लिए किचन के बहुत सारे डिजाइन बनाए जा सकते हैं

विविध प्रकार के मॉड्यूलर किचन :- 

   ल शेप्ड   किचन 

   उ शेप्ड   किचन 

  आईलेंड  किचन 

  पैरेलल ओर गैली किचन 

  स्ट्रेट लाइन  किचन     

  पेनिनसुला ओर g शेप्ड  किचन

  इंन्टीग्रेटेड सिंक किचन 

  ग्रानाइट  किचन 

  मॉडर्न इन्डस्ट्रीयल किचन 

  स्टेटजिक इंडियन किचन 

  मॉडर्न इटेलियन  किचन

  आर्ट डेको किचन 

  स्लीक और मिनीमलिस्ट  किचन 

 गैलेरी स्टाइल किचन 

  ट्रांसिशनल  किचन    

ल शेप्ड किचन (L shaped kitchen )

 इसमे किचन की सारी व्यवस्था  l आकार मे होती है जिससे की कमरे मे काफी जगह बच जाती है जिसका इस्तेमाल अच्छे से होता है और काम करने मे आसानी होती है जिससे उपयोगकर्ता को अधिक कॉउन्टर और स्पेस मिलता है  एल आकार रसोईघर में दो भाग होते हैं| एक तरफ से यह आसान से फिट बैठता है; तो दूसरी तरफ भंडारन अनुकुलित करता है यह एक छोटे या मध्यम आकार के रसोई घर में शामिल है एल आकार रसोई घर को आसान से बदला जा सकता है जिसमें एक भाग को सिंक के लिए और आरो के लिए आसान स्व उपयोग किया जा सकता है! एवं दूसरे भाग को खाना पकाने के लिए और  चिमनी के लिए रखा जा सकता है  ल आकार किचन लेआउट बनाते है यह खुला आकार वाला किचन है इसमें दोनों साइड भंडारण भरा  होता है यह दो दीवारों मे बना  होता है ओर फिट भी बैठता है | 

उ शेप्ड किचन ( U shaped kitchen ):

  इसमे सारा किचन का सेटअप u आकार मे होता है जिसमे काफी सारी जगह मिलती है U आकार रसोईघर का निर्माण समर्पित तीन दीवारों  मे किया जा सकता है और चौथा  भाग  प्रवेश द्वार के रूप मे उपयोग  किया जाता है| साथ ही साथ यह बीच मे उचित समतल जगह भी प्रदान करता है यह रसोई खाना  पकाने एवं मनोरंजन के लिए एक शानदार जगह है जहा सभी लोग एक साथ मिल सकते है यह किचन परिवार को जोड़े रखता है u आकार मॉडुलर किचन  मे चिमनी का उपयोग न करके खिड़की से भी दहुए निकले जा सकता है इसमें  अलबारिया खुली नजर आती है इसमें कई तरह की रंगीन लकड़ियों का भी उपयोग किया जा सकता है जो की हमारे किचन \ रसोईघर को और भी ज्यादा सुंदर दिखाता है इसमें हम टाल ‘ यूनिट & माइक्रो यूनिट आसानी से प्लान कर सकते है |    

आइलैंड किचन (Island kitchen):

 आइलैंड किचन मे एक कोना छोटा सा आइलैंड किचन होता है जिसमे गसेस्टोव ,सिंक और कॉउन्टर स्पेस होती है इस रसोई के बीच मे एक छोटा टेबल आइलैंड होता है जो खाना पकाने मे काम आता है आइलैंड किचन यह एक  L प्रकार के किचन या U प्रकार के किचन काही एक रूप होता है जिसमे एक आइलैंड बनाया जाता है जिसका उपयोग हम अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है इसमें बीच मे एक आइलैंड बना होता है जिसको हम चोपिग के लिए या गेस प्लेटफार्म दोनों के लिए उपयोग किया जा सकता है आइलैंड मे हम ड्रोज या सटर भी लगा सकते है  लेकिन इस प्रकार के किचन मे मैंन प्लेटफार्म से कुछ दूरी पर एक आइलैंड बनाया जाता है जिसका उपयोग हम ड्राय प्लेटफार्म या फिर कुकिंग प्लेटफार्म दोनों प्रकार से किया जा सकता है इसमे हम काउन्टर टाप मे ग्रेनाइट मीडियम बजट एवं कस्टम मैड स्टोन  जेसे कुआटस  का उपयोग किया जा सकता है हमे इसमें नीचे की तरफ काफी स्टोरेज मिल जाता है आइलैंड किचन दिखने मे बहुत ज्यादा  शानदार दिखता है जो की लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है|   

पैरेलल गैली किचन (parallel gally kitchen)

समानांतर किचन मे दो प्लेटफार्म  होते है जिसमे की एक मैन प्लेटफार्म ओर एक ड्राय प्लेटफार्म होता है जिसमे की अलबारियों को काउंटरों को एक सीधी रेखा दी हुई होती है यह किचन कॉरीडोर किचन के रूप मे भी जाना जाता है इसमें आप अलवारिया और ड्रोज को सही तरीके से दिखा सकते है जो की आपके किचन को व्यवस्थित ओर अनुकूल बनाए रखता है इस  रसोईघर मे बीच   मे काफी जगह होती है जिसमे की  आपके साथ आपका पूरा परिवार साथ होता है इसमें दो लाइनों मे रसोई होती है जिसमे की समान सुरक्षित रखा रहता है एवं स्टोरेज ज्यादा बच जाता है यह किचन लेआउट अपार्टमेंट एवं छोटे घरों के लिए उपयुक्त होता है क्युकी यह जगह का अच्छा होता है और समान हो सुरक्षित रखता है  रसोईघर को परिवार का ह्रदय कहा जाता है |  

स्ट्रेट लाइन किचन (straight line kitchen)

स्ट्रेट लाइन  किचन मे एक सिंगल  प्लेटफार्म होता है जो की फ्रंट भ्यू से आसानी से रिप्रेजेंट किया जा सकता है इसमें एक सिंगल प्लेटफार्म जिसमे की सारे ड्रोज प्लान किए जा सकते है एस प्रकार की किचन को कम जगह मे भी प्लान किया जा सकता है एवं इस प्रकार के किचन को  ओपन स्पेस किचन भी बनाया जा सकता है स्टेट लाइन किचन वह किचन है जिसमे प्लेटफार्म एक ही लाइन मे सीधा बनाया जाता है जिससे की भ जगह का उपयोग अच्छे से किया जा सकता है इसमे सारी जरूरी सुविधाए उपलब्ध होती है जो की स्थान का उपयोग कमी के साथ करता है |     

पेनिनसुला और ग शेप्ड किचन (peninsula & g shaped kitchen )

इस रसोई के  कोने मे  पेनिनसुला या छोटा सा इसलेंड होता है जिससे जगह का अच्छा उपयोग होता है जो एक खुला और स्थायी बार कॉउन्टर को सहित होता है जो रसोई को अन्य कमरों से अलग करता है एस्क नाम उसके डिजाइन की बजह से है जो उसे उपमहादीप की तरह देखने मे आता है पेनिनसुला किचन एक विकसित और व्यापक रूप से उपयोग होने वाले किचन प्रकारों  मे से एक है जो माडर्न और प्रभावी होने के साथ साथ आरामदायक भी होता है |

इंटीग्रेटेड सिंक किचन (integrated sink kitchen )

इंट्रीग्रेटेड सिंक किचन मे सिंक को एक केबिनेट के साथ फिट किया जाता है जो की दिखने मे बहुत सुंदर लुक दिखाता है इंटीग्रेटेड सिंक किचन एक डिजाइन है जो किचन को वाशिग सिंक को सुगमता मे शामिल करता है यह स्थान को व्यवस्थित एवं एकजुट बनाए रखता है |

ग्रानाइट टॉप किचन (granite top kitchen )

इस रसोई को स्टीलनेस स्टील या बुड़न बेस के ऊपर एक ग्रेनाइट काउन्टर टॉप होता है जो की बहुत ज्यादा आकर्षक होता है ग्रेनाइट एक स्टोन है जो की किचन मे मजबूती ,ट्रेडडिशनल और आकर्षकता के साथ किचन मे उपयोग किया जाता है ग्रेनाइट विभिन्न रंगों का होता है इसको आप अपनी पसंद के हिसाब से लगवा सकते है |

माडर्न इंडस्ट्रियल किचन (modern industrial kitchen )

मॉडर्न इंडस्ट्रियल किचन मे स्टीलनेस स्टील का उपयोग किया जाता है जो की अत्यंत आधुनिक एवं उधमिता सा लुक प्रदान करता है यह विसेसकर रेस्टोरेंट ,अस्पताल ,होस्टल ,बड़े केटरिंग ईवेंट और खाद्य सेवाओ वाले स्थानों पर पाया जाता है एस्क कार्य क्षेत्र बड़ा होता है |

स्ट्रेटजिक इंडियन किचन (strategic indian kitchen )

इस किचन को भारतीय रसोईघर के आवश्यकता अनुसार डिजाइन किया जाता है जिसमे की सही जगह या स्थानों पर उचित स्टोरेज एवं गेजेट्स शामिल होते है इस किचन का उपयोग भारतीय परंपराओ और आवश्यकताओ को ध्यान मे रखकर किया जाता है ताकि रसोईघर मे काम केन सरल ओर सुखद हो |

मॉडर्न इटेलिअन किचन (modern italian kitchen )

इस किचन मे आकर्षक रंगों का उपयोग होता है साथ ही अच्छी कवालिटी का फर्नीचर एवं गेजेट्स का उपयोग किया जाता है मॉडर्न इटालियन किचन  वह किचन है जो आधुनिक और आकर्षक डिजाइन के साथ इटेलिअन स्टायल मे बनाया जाता है |

आर्ट डेको किचन (art deco kitchen )

आर्ट डेको किचन मे अलग अलग  आर्ट स्टायल  का उपयोग होता है जो की डिजाइन को आलसी और विसेशता भरा महसूस कराता है इस किचन को एलेगेट आरामदायक एवं अदूतीय भावनाओ के साथ जाना जाता है आर्ट डेको किचन मे रंग शैली के चिन्ह आदि सामग्री का उपयोग किया जाता है | 

स्लीक और मिनिमलिस्ट किचन (sleek & minimalist kitchen )

इस किचन मे आवस्यकता के अनुसार चीजों को शामिल किया जाता है जो फर्नीचर को सरल और आकर्षित करता है एक किचन एक शैली है जो की सादगी सुंदरता और सुव्यवस्था पर विशेष जोर देती है इस किचन का डिजाइन खासतौर पर छोटे आकार के किचन के लिए बहुत उपयुक्त है जहा पर की जगह की कमी के कारण सामान रखना मुस्किल होता है | 

गैलरी स्टायल किचन (gallery style kitchen )

इस किचन मे गैलरी की भाषा मे डिजाइन होता है जिससे की विभिन्न क्षेत्रों को उपयोग करने मे मदद मिलती है इसमे खुले खंबे ,सुबीना और आकर्षक रखी जाती है यह डिजाइन अक्सर बड़े एवं खुले स्थानों मे मेल खाता है जिससे एक खुला और विशाल किचन का अनुभव होता है |

ट्रांसिशनल किचन (transitional kitchen )

इसमे एक मॉडर्न ओर एक क्लासिक डिजाइन का मिश्रण होता है जो की एक सुखद ओर अदूतीय द्रष्टीकोण प्रदान करता है इसमे आधुनिक सुबिधाए और ट्रेडिशनल भावनाए मिलती है ट्रांसिशनल किचन मे आमतौर पर न्यूरल रंगों का उपयोग किया जाता है जिससे वह एक शांत और आरामदायक महोल बनाए रखता है ट्रांसिशनल किचन मॉडर्न फर्नीचर उपयोग किया जाता है जो की एक आधुनिक टच प्रदान करता है और नए और पुराने को सुंदरता से मिलता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *